फुलवारीशरीफ. बारिश के बीच रविवार को फुलवारी प्रखंड के हिन्दुनी मुसहरी में मिट्टी की दीवार गिरने से सात वर्षीय पीयूष कुमार की मौत हो गयी. मृतक राजेश मांझी का पुत्र था और घटना के वक्त वह बगल की दुकान से सामान लाने गया था. लौटते समय बरसात से कच्ची दीवार अचानक उस पर गिर गयी. शव को परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये घर ले गये. बाद में सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश मांझी का छोटा बेटा गांव में कहीं जा रहा था तभी खुद्दी मांझी की घर की दीवार गिर जाने से उसमें दबकर उसकी मौत हो गयी. भाकपा माले के नेता रामकुमार और अर्जुन मांझी समेत पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. हादसे की सूचना भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने फुलवारी थाना और सीओ को दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 20 हजार की सहायता दी जायेगी और आपदा राहत कोष से 5 लाख का मुआवजा भी मिलेगा.
गौरीचक में खेत से लौट रहा किसान आहर में डूबा, मौत
फुलवारीशरीफ. रविवार देर रात पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र स्थित छोटकी सपहूआ गांव के पास खेत से लौट रहे एक किसान की पैर फिसलने से पानी भरे आहर में डूबकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान छोटकी सपहूआ गांव निवासी 35 वर्षीय झूलन मांझी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रामजी मांझी के पुत्र झूलन मांझी खेत में दिनभर काम करने के बाद देर शाम घर लौट रहे थे. रास्ते में बरसात के पानी से लबालब भरे आहर के किनारे उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर घर लाए. पूरे गांव में मातम छा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है