27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आधा दर्जन से अधिक लोग नदी-पोखर में डूबे, चार बच्चों की मौत, दो युवक समेत तीन लापता

बिहार में नदी-पोखर में आधा दर्जन से अधिक लोग शुक्रवार को डूब गए. इनमें चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं. बांका में तीन बच्चियों की मौत हुई है. पटना में फिजिकल की तैयारी कर रहे युवक डूबे हैं.

बिहार में डूबने से मौत के मामले शुक्रवार को अलग-अलग जिलों से सामने आए. बांका में नहाने के दौरान पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. जबकि पूर्वी चंपारण में तीन बच्चे नदी में खेलने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में जाकर डूब गए. दो बच्चों की मौत इस हादसे में हो गयी जबकि एक बच्चे की जान किसी तरह बचा ली गयी. पटना के मनेर में गंगा में नहाने गए चार युवक डूब गए. दो युवकों को बचा लिया गया जबकि दो युवक गंगा में ही लापता हैं.

पटना में फिजिकल की तैयारी कर रहे चार युवक डूबे, दो लापता

पटना के मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान चार युवक गहरे पानी में जाकर डूब गए. दो युवकों को उनके अन्य साथियों ने बचा लिया लेकिन दो युवक नदी की तेज धार में बहकर लापता हो गए. बताया जाता है कि दो दर्जन से अधिक युवक घाट किनारे होमगार्ड, सैनिक, बिहार पुलिस के लिए फिजिकल की तैयारी करते थे और गर्मी से राहत पाने नदी में स्नान भी करते थे. रोज की तरह दौड़ लगाकर विकास, दीपू, रौशन और प्रिंस भी गंगा में नहा रहे थे. अचानक रौशन नदी में डूबने लगा जिसे बचाने में उसके तीन दोस्त लगे और चारो डूबने लगे. प्रिंस और दीपू को बचा लिया गया. रौशन और विकास लापता हैं.

ALSO READ: पटना में कोरोना विस्फोट! 7 पॉजिटिव केस और मिले, पूरे बिहार में होगा ऑक्सीजन का मॉकड्रिल

बांका में डूबने से तीन बच्चों की मौत

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गढ़ेल गांव के पास एक पोखर में शुक्रवार की देर शाम को नहा रहे तीन बच्चों की जान पानी में डूबने से चली गयी. गंगापुर गढ़ेल गांव के धर्मेंद्र (13) अमरजीत (7) और स्वीटी (10 साल) की मौत हो गयी. तीनों बच्चे अपने घर से बकरी चराने के लिए गांव स्थित हत्था पोखर गये थे.इसी बीच एक बच्चा पोखर में स्नान करने चला गया. गहरे पोखर में अत्यधिक पानी होने के कारण वो पानी में डुबने लगा.जिसे देख अन्य दोनों बच्चा भी उसे बचाने के लिए पोखर में उतर गया. लेकिन तीनों में से किसी को तैरने नहीं आता था. तीनों गहरे पानी में डूब गए.

पूर्वी चंपारण में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता

पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड में भी शुक्रवार को हादसा हुआ. कैथवलिया गांव में सिकरहना नदी में खेलने के दौरान तीन बच्चों के पैर फिसल गए और गहरे पानी में ये बच्चे जाकर डूबने लगे. इनमें एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक बच्चा लापता है. गांव के गोताखोरों ने नजमा खातून नाम की बच्ची को जिंदा बाहर निकाल लिया. वो अपने नाना के घर आयी थी. नाजिया खातून नाम की बच्ची का शव बाहर निकाला गया. जबकि शहजाद आलम (6) लापता है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel