संवाददाता, पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किताबों के अलावा स्कूल की दरों-दीवार से भी ज्ञान अर्जित करने का अवसर दिया जायेगा. स्कूलों में बाला मॉडल के तहत स्कूलों की दीवारों पर रेखाचित्र, चित्र और कलाकृतियां बनायी जायेंगी. जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य कलाकृतियां तैयार की जायेंगी. बाला मॉडल के तहत स्कूलों में पेंटिंग के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सूची तैयार की जा रही है. बाला मॉडल के तहत पेंटिंग से बच्चे स्कूल के भवन और दीवार पर सामाजिक अध्ययन, विज्ञान, गणित व अन्य विषयों की जानकारी होगी. इसमें विभिन्न देश व राज्यों के नक्शा, जोड़, गुणा, भाग, गणित के सूत्र और विज्ञान से संबंधित जानकारी देने वाली पेंटिंग की जायेगी. पहले चरण में जिले के 120 स्कूलों में बाला मॉडल के तहत पेंटिंग करायी जायेगी. तैयार की जायेगी पेंटिंग कक्षा एक चार की दीवारों के अधिकतम हिस्से में पेंटिंग तैयार की जायेगी. इसमें अलग-अलग थीम पर पेंटिंग तैयार की जायेगी. बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, बेहतर स्वास्थ्य, डेली रुटीन लाइफ, इकोसिस्टम सहित अन्य थीम पर पेंटिंग तैयार की जायेगी. इसके अलावा स्कूल की लॉबी की दीवारों पर ज्ञानवर्धक पेंटिंग तैयार की जायेगी. इसमें विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम के आधार पर पेंटिंग तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है