लोजपा सांसद अरुण भारती ने दिये संकेत संवाददाता,पटना लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ने की चर्चा और तेज हो गयी है.पार्टी के भीतर भी इस पर लगभग सहमति बन चुकी है वे विधानसभा चुनाव लड़ें.चर्चा यह भी है कि चिराग किसी आरक्षित नहीं, बल्कि सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिससे यह संदेश जाए कि वे अब पूरे बिहार के नेतृत्व के दावेदार हैं, न कि किसी एक जाति या वर्ग के.पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी और सांसद अरुण भारती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिराग का चुनाव लड़ने से संबंधित संकेत दिया है. श्री भारती ने लिखा है कि “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हमेशा कहते हैं कि उनकी राजनीति बिहार केंद्रित है.‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ सिर्फ नारा नहीं, एक रोडमैप है.लोग अब चाहते हैं कि वे बिहार में रहकर नेतृत्व करें”.अरुण भारती ने यह भी लिखा है कि कि हाल ही में हुई पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि चिराग पासवान को आगामी विधानसभा चुनाव में सीधे मैदान में उतरना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है