23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिराग की पार्टी को BJP से खतरा! पप्पू यादव के बयान से मची खलबली

Bihar Politics: पप्पू यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चिराग पासवान की पार्टी को समाप्त करने की तैयारी चल रही है. बिहार में बीजेपी सहयोगी दलों के बिना कुछ नहीं है.

Bihar Politics: पप्पू यादव ने चिराग पासवान के बिहार आने की भूमिका के बारे में कहा कि उनको भाजपा ने हनुमान कहकर यूज किया है. पप्पू यादव ने कहा, “चिराग के परिवार को भी तोड़ने का काम किया है. जेडीयू के बड़े नेता बीजेपी से मिले हुए हैं और चिराग पासवान की पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी एससी-एसटी को गुलाम के तौर पर देखना चाहती है.” पप्पू यादव के इस दावे पर अभी तक बीजेपी और एलजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

महागठबंधन में सीएम पद के लिए कोई मारकाट नहीं

पूर्णिया सांसद ने कहा, “हमारे गठबंधन मे कोई मार काट नहीं है. बीजेपी वाले जीतन मांझी और चिराग पासवान को परेशान करते रहते हैं. बीजेपी की सहयोगी दलों के बिना कोई औकात नहीं है. ये दिन भर कांग्रेस और राहुल गांधी के नाम की माला जपते रहते हैं. नीतीश कुमार के बगैर बीजेपी की कोई औकात नहीं है ये शून्य पर चले जाएंगे. सबसे पहले बाला साहेब ठाकरे से बीजेपी पैदा हुई. वो नहीं होते तो यह पार्टी अस्तित्व में ही नहीं आती. हमारे यहां सीएम फाइनल है. चुनाव के बाद चुन लिया जायेगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किस वर्ग का होगा सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीएम का चेहरा अभी भी पूरे तौर पर क्लियर नहीं किया गया है. कांग्रेस और राजद इस मुद्दे पर एक मत नहीं है. इसी बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “यह गठबंधन का आंतरिक मामला है और सीएम फेस को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा नहीं है और ना ही कोई खींचतान है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में तय है कि यहां एससी, एसटी या ईबीसी से ही मुख्यमंत्री बनेगा.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel