23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan: चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, शख्स बोला- 20 जुलाई तक बम से उड़ा देंगे

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) अध्यक्ष चिराग पासवान को 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर यह धमकी दी, जिसके बाद पार्टी नेताओं ने थाने में FIR दर्ज कराई. घटना के बाद सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है.

Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान को अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि किसी अमरेश नामक शख्स ने उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस धमकी से पार्टी में हड़कंप मच गया है.

Image 160
Fir की कॉपी

पार्टी ने दर्ज कराई FIR

घटना की जानकारी मिलते ही लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.

केंद्रीय मंत्री हैं चिराग पासवान

चिराग पासवान फिलहाल मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं और हाल ही में संपन्न हुए 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने हाजीपुर सीट से जीत दर्ज की थी. धमकी ऐसे समय में आई है जब चिराग बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका को और विस्तार देने की तैयारी कर रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया था ऐलान

कुछ दिन पहले ही चिराग पासवान ने एलान किया था कि उनकी पार्टी आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और वे खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इस घोषणा के बाद से बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई थी.

अब धमकी की यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि चिराग की बढ़ती राजनीतिक सक्रियता कुछ तत्वों को नागवार गुजर रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel