24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan Threats : चिराग को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का नाम आया सामने, लोजपा सांसद का RJD पर आरोप

Chirag Paswan Threats: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने और जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस मामले में अपराधी का नाम सामने आ गया है. साथ ही, इसको लेकर पार्टी सांसद अरुण भारती ने आरजेडी पर आरोप लगाया है. पढे़ं पूरी खबर…

Chirag Paswan Threats: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शुक्रवार को बम से उड़ाने व जान से मारने की धमकी मिली. यह धमकी इंस्टाग्राम के माध्यम से चिराग पासवान को दी गयी थी. जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से चिराग को यह धमकी दी गयी थी, उसका नाम ‘मेराज इदिसी’ बताया जा रहा है. इसको लेकर आरोपी के खिलाफ में पटना साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गयी है. इस बात की जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने शुक्रवार की रात सवा दस के करीब दी थी. 

Image 39
Chirag paswan threats : चिराग को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का नाम आया सामने, लोजपा सांसद का rjd पर आरोप 3

सांसद अरुण भारती ने राजद पर लगाया आरोप

लोजपा सांसद अरुण भारती ने आज पोस्ट कर राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि अप्रत्याशित हार के डर से राजद के आपराधिक तत्व जो बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहते हैं, बौखलाहट में अब चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकियां देने लगे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग

पार्टी प्रवक्ता डॉ. भट्ट की ओर से दर्ज प्राथमिकी में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और मामले में संलिप्त अपराधी को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग सरकार और प्रशासन से की गई है. राजेश भट्ट ने आगे कहा कि यह सिर्फ जनप्रतिनिधि और लोकतंत्र पर हमला ही नहीं, बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी चिराग पासवान की सुरक्षा इंतजाम को और भी मजबूत करने की मांग की है.

ALSO READ: Voter List: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन का काम 75% पूरा, हर चार में से तीन वोटरों ने जमा किया फॉर्म

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel