23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan Threats: चिराग को धमकी देने वाले के बारे में ये बड़ी बात आई सामने, उठा ले गयी है पुलिस

Chirag Paswan Threats: चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले सख्श के बारे में यह बात निकल कर सामने आई है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. साथ ही उसकी अन्य बीमारियों का भी इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

Chirag Paswan Threats: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बीते दिनों इंस्टाग्राम के माध्यम से बम से उड़ाने और हत्या की धमकी मिली थी. पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को रविवार को बेगूसराय से गिरफ्तार किया. अब इसके बारे में नया अपडेट निकलकर सामने आया है. आरोपी के परिजन और पड़ोसियों ने कहा कि मो. मिराज की दिमागी स्थिति ठीक नहीं है. मिराज की मां ने हाथ जोड़कर प्रशासन से बेटे को लौटा देने की मांग की है. बता दें, जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से चिराग पासवान को धमकी दी गयी थी, उसका नाम “tiger_meraj_idrisi” है.

“मेरे बाबू को मुझे लौटा दीजिए…”

मिराज की मां रौशन खातून ने कहा, “मोबाइल हैंग कर गया होगा. उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है. उसका इलाज दिल्ली में चल रहा है. उसके लीवर में भी परेशानी है. लिवर में सूजन हो गया है. मेरी प्रशासन से मांग है कि मेरे बाबू को मुझे लौट दीजिए. मेरा बेटा नादान है. वो तो एक मक्खी भी नहीं मार सकता है. वो इतना बड़ा काम कैसे करेगा. उसकी गलती नहीं है. माफ कर दीजिए. अब कोई गलती होगी तो उठा ले जाइएगा.”

नानी की मौत के बाद आया था समस्तीपुर

जानकारी के अनुसार, मिराज का अपना घर रोसड़ा थाना क्षेत्र के भीड़हा गांव में है, जो पीएम आवास योजना से आधा-अधूरा बना है. 15 साल पहले पिता मोहम्मद सलीम की टीबी के कारण मौत हो गई थी. पिता के इलाज में पैसे खर्च हो गए थे. इसके बाद से उसकी मां और भाई मो. राजा अपने नानी घर सरायरंजन थाने क्षेत्र के बरबट्‌टा चले गए. वे लोग अब वहीं रहते हैं. मिराज ने दसवीं तक की पढ़ाई की है. वो दिल्ली में कपड़ा सिलाई का काम करता था. 2 महीने पहले नानी की मौत पर घर आया था.

ALSO READ: Bihar News: डायल 112 की गाड़ी से दो युवकों की मौत, गांव वालों ने पुलिस पर किया हमला, हवाई फायरिंग

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel