Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की घोषणा ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. कांग्रेस नेता उदित राज ने इस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब आरजेडी, कांग्रेस और नीतीश कुमार मिलकर सरकार बनाने की स्थिति में थे. लेकिन अब बीजेपी ने रणनीतिक रूप से इन दलों को कमजोर कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बार चिराग पासवान को आगे कर आरजेडी और कांग्रेस के वोट काटे गए. आरएसएस के कैडर को एलजेपी से चुनाव लड़वाकर भ्रम फैलाया गया और विपक्ष को नुकसान पहुंचाया गया.
बीजेपी की इशारों पर तय होती है चिराग की भूमिका
उदित राज ने दावा किया कि चिराग पासवान की भूमिका बीजेपी के इशारों पर तय होती है. उन्होंने कहा कि अब सीएम नीतीश कुमार बीजेपी में छोटे पार्टनर बनकर रह गए हैं. पिछली बार उन्हें मात्र 44-45 सीटें मिलीं जबकि बीजेपी को 74 सीटें. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि नीतीश कुमार को अपने बेटे के पंचायत चुनाव जीतने तक की चिंता करनी पड़ सकती है.
कांग्रेस ने सीएम को लेकर भी किया दावा
कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि इस बार बीजेपी नीतीश को और नीचे गिराने की योजना बना चुकी है. भले ही सीटों की संख्या समान हो, लेकिन बीजेपी का स्ट्राइक रेट 80-90 प्रतिशत तक पहुंचाकर जेडीयू को लगभग अप्रासंगिक बना सकती है. उदित राज ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव आयोग, ईवीएम और पूरा सिस्टम अपने नियंत्रण में रखकर जीत सुनिश्चित करती है. उन्होंने कहा कि जो चुनाव बीजेपी के लिए हारना नुकसानदेह नहीं है, वहां हार को भी स्वीकार किया जाता है.