-विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कर सकते हैं च्वाइस फिलिंग
संवाददाता, पटना:
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के तहत कृषि, बीफॉर्मा, बीएससी नर्सिंग व अन्य चिकित्सा धारा में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग तिथि जारी कर दी है. कृषि की 50 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन होगा. बीसीइसीइबी ने काउंसेलिंग के लिए पहले ही मेरिट लिस्ट जारी कर दी थी. इसके साथ वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दिया गया है. अब स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट के अनुसार छह से 10 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 16 अगस्त को जारी किया जायेगा. एडमिशन 18 से 20 अगस्त तक होगा. वहीं, सेकेंड राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 28 अगस्त को जारी किया जायेगा. एडमिशन 30 अगस्त से एक सितंबर तक होगा. बीसीइसीइबी के आधार पर दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसेलिंग एक बार ही च्वाइस फिलिंग होगी. अभ्यर्थियों को प्रथम राउंड काउंसेलिंग के समय ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. अंतिम रूप से भर गये च्वाइस फिलिंग की लिस्ट सीट आवंटन से पूर्व अभ्यर्थी के पंजीकृत इमेल आइडी के माध्यम से भेजी जायेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बीएससी नर्सिंग के 540 व बीफॉर्मा के 200 सीटों के साथ विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कर सकते हैं च्वाइस फिलिंग:
कृषि की 200 सीटें, हॉर्टिकल्चर की 20 सीटों, फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट साइंस की 25 सीटें, बीयोटेक की 30 सीटें, कृषि की 30 सीटें, बीएफएससी की 48 सीटें, बीफॉर्मा की 200 सीटें, बीएससी नर्सिंग की 540 सीटें, फिजियोथेरेपी एंड ऑक्यूपेशनल थेरेपी की 40 सीटें, बीएमएलटी की 20 सीटें, बीओटीटी की 20 सीटें, बीआरआइटी की 20 व बी ऑप्टोमेट्री की 20 सीटों पर एडमिशन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है