24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CLAT Toppers: क्लैट परीक्षा में पटना के छात्रों का जलवा, नमन बने बिहार टॉपर…

CLAT Toppers: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें पटना के नमन ऑल इंडिया रैंक 60 प्राप्त कर बिहार टॉपर बने हैं.

CLAT Toppers: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा एक दिसंबर को आयोजित की गयी थी. जिसमें पटना के नमन ऑल इंडिया रैंक 60 प्राप्त कर बिहार टॉपर बने हैं. उन्हें 96.50 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. वहीं, बिहार में दूसरा स्थान प्रियांक सिन्हा को मिला है.

यूजी में सफलता का प्रतिशत 65 प्रतिशत रहा

क्लैट में शामिल होने के लिए बिहार से 4414 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में 4288 परीक्षार्थी ही शामिल हो सके. इसमें से 70 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है. यूजी (एलएलबी) के लिए 4026 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 3927 परीक्षार्थी शामिल हुए. यूजी में सफलता का प्रतिशत 65 प्रतिशत रहा. वहीं, पीजी के लिए 388 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 361 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. पीजी में सफलता का प्रतिशत लगभग 70 रहा. इस बार बिहार का रिजल्ट बेहतर रहा है.

नमन ने कहा, 10 से 12 घंटा करता था पढ़ाई

नमन ने कहा कि 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर क्लैट में बेहतर रैंक हासिल किया है. उनके पिता प्रेम प्रकाश बैंक में काम करते हैं और माता नीतू सिंह सरकारी टीचर हैं. उन्होंने आगे बताया कि करीब 60 से अधिक मॉक टेस्ट सिलेबस खत्म करने तक दिया. करंट अफेयर्स को प्रतिदिन करता था. कमजोर विषय पर ज्यादा फोकस किया. सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहता हूं.

Also Read: पिता ने पढ़ाई के लिए बेची थी जमीन, पहले ही प्रयास में BPSC पास कर बेटी बनी अधिकारी

सीएनएलयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने 3650 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी है. जो उम्मीदवार काउंसलिंग में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, वे वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. पर जाकर एडमिशन शेड्यूल देख सकते हैं. एडमिशन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और 11 दिसंबर से शुरू हो जायेगी.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel