23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में मरने वाले लोगों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा, CM Nitish का ऐलान

CM Nitish Announced Compensation: नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की जान चली गई. बिहार सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.

CM Nitish Announced Compensation: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. नीतीश कुमार ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.

रेलवे ने भी किया मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस हादसे में सबसे अधिक बिहार के 9 लोगों की जान गई है. घटना के वक्त मौजूद कुली ने बताया कि 1981 से वो यहां काम कर रहा है लेकिन शनिवार को जितनी भीड़ थी, उसने उतनी भीड़ नहीं देखी थी.

इसे भी पढ़ें: Stampede: बिहार के 9 लोगों की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मौत, भीड़ ने उजाड़ दिया परिवार

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

बता दें कि शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर उस समय भगदड़ मच गई जब यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. इस दुखद हादसे के बाद रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया. रेलवे ने एक्सीडेंट की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

अधिकारी क्या बोले

इस हादसे पर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, “कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी. कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया. घटना की जांच की जा रही है, इसलिए समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष सौंपने दीजिए. अब सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं.”

इसे भी पढ़ें: Delhi Stamped Video: ‘1981 से रह रहा हूं, ऐसी भीड़ नहीं देखी’, 15 लाश उठाने वाले कुली ने बताया- जो गिर गए वो नहीं उठ पाए

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel