23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Big Gift: सीएम नीतीश आज इन करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, हेलीकॉप्टर से इस जिले में पहुंचेंगे

CM Nitish Big Gift: बिहार के लोगों को सीएम नीतीश लगातार कई तोहफे दे रहे हैं. इस बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. दरअसल, मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में सीएम नीतीश भव्य कार्यक्रम को लेकर पहुंचेंगे.

CM Nitish Big Gift: बिहार के लोगों को सरकार की ओर से ताबड़तोड़ तोहफे दिए जा रहे हैं. इस बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. दरअसल, बिहार के मधुबनी और सीतामढ़ी में आज सीएम नीतीश पहुंचेंगे जहां, वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वे सीतामढ़ी में पुनौरा धाम पहुंचकर मां जानकी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे और भव्य मंदिर के निर्माण के शिलान्यास का जायजा भी लेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बता दें कि, आज मधुबनी के लौकही में प्लस टू हाई स्कूल परिसर में सीएम नीतीश हेलीकॉप्टर के जरिये पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग के जरिये पूर्व मंत्री हरिबाबू की नवनिर्मित प्रतिमा स्थल पर जाएंगे. जहां प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कई प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं, जिन परियोजनाओं का शिलान्यास आज सीएम नीतीश करेंगे उनमें पुरानी कमला और जीवछ कमला नदी का पुनर्जीविकरण, जयनगर शहीद चौक के पास रेलवे ओवरब्रिज, मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा और मां सीता और भगवान श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना शामिल है.

मां जानकी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

ऐसे में आज का दिन बिहार के लोगों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. खासकर पुनौरा धाम में अयोध्या की तर्ज पर मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास होना है, जिसे अहम माना जा रहा है. आज सीएम नीतीश सीतामढ़ी भी जायेंगे. जहां वे मां जानकी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम की मंदिर कमिटी, महंत और स्थानीय प्रशासन के साथ खास बैठक भी होगी. बता दें कि, करीब 880 करोड़ रुपये की लागत से पुनौरा धाम में मंदिर का निर्माण होने वाला है. वहीं, अगले महीने यानी कि अगस्त महीने की 8 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे.

Also Read: बिहार में पात्र पत्रकारों की पेंशन हुई डबल से भी ज्यादा, 6 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपये, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel