CM Nitish Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बिहार समेत पूरे देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच सीएम के बेटे निशांत महावीर मंदिर पहुंचे और भगवान की पूजा अर्चना की. यहां उन्होंने पिता और खुद के लिए आशीर्वाद मांगा. निशांत ने इस दौरान बताया कि उन्होंने पिता के लिए भगवान से क्या प्रार्थना की.
भगवान से क्या मांगा
महावीर मंदिर के परिसर में निशांत ने मीडिया से कहा, “आज पिताजी का जन्मदिन है इसलिए मंदिर आए हैं, पिता जी के लिए आशीर्वाद मांगने. बिहार के लिए पिताजी ने बहुत काम किया है, इसलिए उन्हें लोग विकास पुरुष कहते हैं. आज पिता जी का जन्मदिन है, मैं उनको बधाई देता हूं. भगवान की कृपा हम दोनों पर बनी रहे. आगे भी सीएम बनकर बिहार के विकास का काम जारी रखें. इस बार के चुनाव में वो फिर जीतकर आएं और बिहार में विकास का काम जारी रहे.”
जदयू कार्यकर्ता से की अपील
निशांत कुमार ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य के युवाओं और हर उम्र के लोगों से नीतीश कुमार के लिए वोट करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, “पिताजी ने विकास किया है. पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी, तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा. इस बार सीट बढ़ाएं ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखें.” उन्होंने जदयू के कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हुए कहा, “जाइए और पिताजी ने जो विकास का काम किया है, उसे जन-जन तक पहुंचाइए. जनता को जानकारी होनी चाहिए, उसमें कमी नहीं होनी चाहिए.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : ‘उम्बुल आदेर’ के जरिए मृत्यु के बाद आत्मा को घर वापस बुलाते हैं मुंडा आदिवासी, विदा नहीं करते