Bihar News: बिहार के 59028 नियोजित शिक्षक शनिवार को राज्य कर्मचारी बन गए. सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. इसमें 55 हजार 845 प्राथमिक शिक्षक, 2532 माध्यमिक शिक्षक और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं. जिनमें से नीलम कुमारी, रुस्तम अली, नीलू राय, अच्युत कुमार और दीपक कुमार तिवारी को मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र दिया. इसके साथ ही राज्य में कुल सरकारी शिक्षकों की संख्या 5,80,951 हो गई है.
सीएम ने सभी को दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जब हमें यहां काम करने का मौका मिला तो शिक्षा की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए. शिक्षकों की कमी को देखते हुए वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जिनकी कुल संख्या लगभग 03 लाख 68 हजार है.
86 हजार बचे हुए नियोजित शिक्षक भी जल्द बनेंगे सरकारी कर्मी
सीएम ने कहा कि वर्ष 2023 के बाद सरकारी शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 28 हजार नियोजित शिक्षक भी परीक्षा पास कर सरकारी शिक्षक बने. इसके लिए आयोजित पहली सक्षमता परीक्षा में एक लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षक और दूसरी सक्षमता परीक्षा में 66 हजार 143 नियोजित शिक्षक पास हुए हैं. दोनों सक्षमता परीक्षा में कुल 2 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक पास हुए, जिन्हें सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल किया गया है. अब मात्र 86 हजार नियोजित शिक्षक बचे हैं जो जल्द ही परीक्षा पास कर सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल हो जाएंगे.
राज्य में शिक्षकों की संख्या 5,80,951
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर 2 लाख 17 हजार 272 सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल हुए हैं और 02 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन चुके हैं, यानि कुल 04 लाख 71 हजार 233 सरकारी शिक्षक बन चुके हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में ली गई परीक्षा में 66 हजार 800 शिक्षक और 42 हजार 918 प्रधानाध्यापक भी परीक्षा में पास हुए हैं, जिन्हें शीघ्र ही नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुल सरकारी शिक्षकों की संख्या 5 लाख 80 हजार 951 हो गई है.
महिलाओं के लिए कई काम किये गए -सीएम नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने शुरू से ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है, चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, अगड़ा हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो. महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई काम किए गए हैं. महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे आ रही हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं शिक्षक के रूप में नियुक्त हुई हैं.’
बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
सीएम ने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं और उनका विकास करें. उन्होंने शिक्षा मंत्री से शिक्षण कार्य पर लगातार नजर रखने को कहा. सीएम ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें. बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा न आए, इस पर सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए.