24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश ने अशोक चौधरी को दिया बड़ा टास्क, भीम संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंत्री के तारीफ में कही ये बात

CM Nitish: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने रविवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भीम संवाद का आयोजन किया. पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. सीएम नीतीश ने इस कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी को अंग वस्त्र पहनाते हुए टास्क दिया.

CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू सभागार में आये लोगों को कहा कि जब से हमें बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है, तभी से सभी लोगों के लिए काम किया है. हम सभी मिलकर बिहार के हित में काम करें. चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो, सभी के लिए हम लोगों ने काम किया है.

सभी के हित में काम कर रही सरकार

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हम लोग सभी के लिए काम करते हैं. आगे भी हम लोग काम करते रहेंगे. सभी जातियों के लोगों के लिए काम किया है. महिलाओं और युवाओं के लिए भी कई काम किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों में सभी जिलों में जाकर काम में जो कमी थी उसे भी देखा और जो कमी नजर आई उसे लेकर भी काम किया जा रहा है. सभी के हित में काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

अशोक चौधरी को क्या टास्क दिया

इस मौके पर नीतीश कुमार ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी को अपने पास बुलाया और इन कार्यों को कराने के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने मंत्री को एक टास्क भी दिया. इस दौरान अशोक चौधरी हाथ जोड़कर खड़े रहे और उन्होंने इस कार्य को करने पर अपनी सहमति दी.

सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें टास्क दिया कि देश में और राज्य में दलित समाज के लिए जो काम कर रहे हैं उनके बारे में समाज के लोगों को जाकर बताएं. एक-एक काम के बारे में जानकारी दीजिए. मुख्यमंत्री ने जब उनसे पूछा कि काम करिएगा न? तब मंत्री अशोक चौधरी सीएम नीतीश का अभिवादन करते हुए अपने स्थान पर वापस लौट गए.

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel