CM Nitish Gift: राजधानी पटना में गंगा किनारे बने मरीन ड्राइव की तर्ज पर मुंगेर से भागलपुर तक फोरलेन एलिवेटेड मरीन ड्राइव बनेगा. सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर पथ निर्माण विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है. मुंगेर से भागलपुर के बीच बनने वाले इस फोर लेन मरीन ड्राइव के निर्माण पर सरकार करीब दस हजार करोड़ खर्च करेगी. राज्य कैबिनेट की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. शनिवार को श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने सुल्तानगंज पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुंगेर से भागलपुर तक 100 किलोमीटर लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं और श्रावणी मेला के उद्घाटन के तुरंत बाद या उसी दिन सीएम नीतीश की तरफ से इसकी स्वीकृति मिल जाएगी.
हाइब्रिड एन्यूटि मॉडल मोड में होगा निर्माण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 से 13 जुलाई तक इस प्रोजेक्ट को लेकर सीएम की तरफ से हरी झंडी मिल जाएगी. इसके बाद निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत होगी. बिहार का यह दूसरा लंबा मरीन ड्राइव होगा. इस मरीन ड्राइव का निर्माण हाइब्रिड एन्यूटि मॉडल मोड में होगा. इस मोड के तहत मरीन ड्राइव निर्माण में 60 फीसदी राशि एजेंसी तो वहीं 40 फीसदी राशि सरकार खर्च करेगी. मंत्री नीतिन नवीन ने आगे बताया कि सुल्तानगंज में एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में काम तेजी से हो रहा है. श्रावणी मेला में पथ निर्माण विभाग का काम नौ जुलाई तक हर हाल में पूरा हो जाएगा.
20.5 किलोमीटर लंबा पटना का मरीन ड्राइव
पटना में वर्तमान में दीघा से दीदारगंज के बीच करीब 20.5 किलोमीटर लंबा मरीन ड्राइव है. इस परियोजना के विस्तार की भी मंजूरी मिल गई है. पश्चिम में कोइलवर पुल तक और पूरब में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक पुराने एनएच के चौड़ीकरण की योजना पर भी जल्द काम शुरू होगा.