24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: रसोइया, PT टीचर के साथ इनका भी मानदेय हुआ डबल, सीएम नीतीश का एक और बड़ा एलान

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए रसोइयों, पीटी टीचर, हेल्थ वर्कर और नाइट गार्ड के मानदेय को डबल करने का एलान किया है. साल 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रुपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपए हो गया है.

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा एलान करते हुए रसोइयों, पीटी टीचर, हेल्थ वर्कर और नाइट गार्ड के लिए फैसला लिया. इनके मानदेय राशि को डबल करने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा का कुल बजट साल 2005 में जो 4366 करोड़ रुपए था, वह अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपए हो गया है. आज सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी.

सीएम नीतीश ने पोस्ट कर दी जानकारी

सीएम नीतीश ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रुपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपए हो गया है. बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है.”

Image

इन सभी का बढ़ा मानदेय

आगे लिखा कि, “शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसे ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने इन कर्मियों की मानदेय राशि में सम्मानजनक वृद्धि करते हुए इसे दोगुना करने का निर्णय लिया है.”

डबल मानदेय होने के बाद अब इतनी मिलेगी राशि…

यह भी बताया गया कि, “शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रुपए से 3300 रूपए करने का निर्णय लिया गया है. वहीं माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 रूपए से दोगुना करते हुए इसे अब 10000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8 हजार रूपए से दोगुना करते हुए अब 16 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपए के स्थान पर 400 रूपए करने का निर्णय लिया गया है. इससे कार्यरत कर्मियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे.”

Also Read: Bihar Train News: रेलवे ने 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का बढ़ाया समय, जानिए ठहराव और टाइमिंग

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel