CM Nitish Gift: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. राजगीर खेल विश्वविद्यालय कैंपस में एक और मॉडर्न हॉकी स्टेडियम बनकर लगभग तैयार है. जल्द ही यह भी बिहार के खेल मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ेगा. इस स्टेडियम के तैयार हो जाने से न केवल प्रशिक्षण सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन का भी रास्ता खुलेगा.
आधुनिक उपकरणों का हुआ है प्रयोग
बिहार खेल अकादमी के सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार ने बताया कि नवनिर्मित हॉकी स्टेडियम इसी महीने यानी अप्रैल के अंत तक पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सिंथेटिक टर्फ लगाया गया है, जो खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगा. स्टेडियम में आधुनिक फ्लडलाइट्स और डिजिटल स्कोरबोर्ड की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे रात के समय प्रशिक्षण और मैचों का लाइव प्रसारण संभव हो सकेगा.
राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को विस्तार से जानिए
राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बिहार के नालंदा जिले में स्थित, राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर है. 29 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था, जो राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुआ. करीब 90 एकड़ में फैले इस परिसर का निर्माण लगभग ₹750 करोड़ की लागत से किया गया है. यहां 24 विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेल शामिल हैं. इसमें एक अत्याधुनिक हॉकी स्टेडियम, ओलंपिक मानक का स्विमिंग पूल, जिम्नेशियम, एथलेटिक्स ट्रैक और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
कई प्रतियोगिताओं की कर चुका है मेजबानी
राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय की स्थापना भी की गई है, जो राज्य में खेल शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. यह परिसर न केवल खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करता है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी भी कर चुका है, जैसे कि महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024. इससे बिहार में खेल प्रतिभाओं को एक नया मंच मिला है, और राज्य खेलों के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ केंद्र बन रहा है.
ALSO READ: CM Nitish Gift: चुनाव से पहले इस जिले की सड़कों पर करोड़ों खर्च करेगी सरकार, मिली हरी झंडी