22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात, जेपी पथ का उद्घाटन आज, डेढ़ घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में

CM Nitish Gift: राजधानी पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश की नीतीश सरकार आज बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. सीएम नीतीश आज जेपी गंगा पथ के फाइनल फेज का उद्घाटन करने वाले हैं. इस सड़क को बनाने में कुल 3831 करोड़ रुपए की लागत आई है. पढ़ें पूरी खबर…

CM Nitish Gift: बिहारवासियों को आज एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार आज जेपी गंगापथ के चौथे फेज का उद्घाटन करेंगे. इस सड़क को करीब 3831 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है. इसकी लंबाई कुल 20.5 किलोमीटर है. इस सड़क की मदद से दीघा सीधे दीदारगंज से जुड़ जाएगा. दक्षिण बिहार के नवादा, नालंदा जैसे जिलों से पूर्वी और पश्चिमी पटना की तरफ आने वाले लोगों को इस सड़क से काफी राहत मिलने वाली है. दीघा की तरफ से दीदारगंज जाने के लिये पुराने बाइपास से करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगता था अब लोग इस सफर को माफ आधे घंटे में तय कर लेंगे. राजधानी पटना के लिए यह सड़क बड़ी सौगात है.

डेढ़ घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में

जेपी गंगापथ राजधानी पटना के पूर्वी और पश्चिमी छोर को आपस में जोड़ता है. अटल पथ चौराहे से इस सड़क की शुरुआत होती है. यहां से एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, एनआईटी, गाय घाट, कंगन घाट, कृष्णा घाट और पटना घाट के पास एप्रोच रोड बनाया गया है, इससे लोग पटना शहर के इन इलाकों में एंट्री ले सकते हैं. जेपी गंगा पथ बनकर तैयार होने से पहले लोगों को अशोक राजपथ होते हुए पटना सिटी की तरफ जाना होता था. इसमें करीब एक घंटे से ऊपर लग जाते थे. अब पटना एम्स से पीएमसीएच की दूरी भी कम हो गई है. करीब 20 मिनट में अब पीएमसीएच से पटना एम्स जाया जा सकता है.

इस दिन रखी गई थी न प्रोजेक्ट की नींव

बता दें, इस परियोजना की नींव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंति पर, 11 अक्टूबर 2013 को रखी गई थी. उसी दिन से इस सड़क को जेपी गंगा पथ का नाम दिया गया. जेपी गंगा पथ के किनारे गंगा तट को विकसित कर पर्यटक स्थल और पार्क बनाए जा रहे हैं. दीघा से गांधी मैदान के बीच गंगा किनारे पार्कों की योजना भी बनाई गई है. साथ ही गंगा किनारे खेल का मैदान भी बनाया जाएगा.

ALSO READ: महज 4 घंटे में लाल जोड़ा बना ‘कफन’, बिना दहेज के हुई थी शादी, गंगा घाट पर दुल्हन का अंतिम संस्कार

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel