22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश ने किया आम महोत्सव का उद्घाटन, बच्चों-किसानों के लिए विशेष कार्यक्रमों की दिखी झलक

CM Nitish: पटना के ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिवसीय आम महोत्सव का उद्घाटन किया. 28 से 29 जून तक चलने वाले इस आयोजन का उद्देश्य बिहार की पारंपरिक आम किस्मों और बागवानी को बढ़ावा देना है. बच्चों और किसानों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है.

CM Nitish: पटना के ज्ञान भवन में शनिवार से दो दिवसीय ‘आम महोत्सव’ की शुरुआत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन करते हुए बिहार की पारंपरिक बागवानी को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया. यह आयोजन 28 से 29 जून तक चलेगा, जिसका थीम है- “पुराने बागों का जीर्णोद्धार, भावी पीढ़ियों का उपहार.” आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य की पारंपरिक आम किस्मों और बागवानी संस्कृति को पुनर्जीवित करना है.

महोत्सव में एंट्री फ्री, सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा

सभी उम्र के आमप्रेमियों के लिए यह महोत्सव सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक निःशुल्क खुला रहेगा. आयोजन स्थल पर बिहार की विभिन्न किस्मों के आमों की प्रदर्शनी, बागवानी तकनीक, आम से बने उत्पाद और सांस्कृतिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

बच्चों के लिए आम खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता

बच्चों के मनोरंजन और भागीदारी के लिए विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं. 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए ‘आम खाओ और इनाम पाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें सबसे तेज दो आम खाने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. साथ ही, 4 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है.

किसानों को मिलेगा मंच और सम्मान

बिहार के आम उत्पादक किसानों के लिए भी यह आयोजन एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. उन्हें सात अलग-अलग श्रेणियों में अपनी उपज को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. जिसमें शुरुआती, मध्यकालीन और देर से पकने वाली किस्में, हाइब्रिड, बीजू आम, संरक्षित उत्पाद (जैसे अचार, प्यूरी) और ग्राफ्टिंग तकनीक के नमूने शामिल हैं. हर श्रेणी के विजेताओं को नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

पारंपरिक स्वाद और भविष्य की खेती को जोड़ने की कोशिश

यह महोत्सव न केवल आम के स्वाद का उत्सव है, बल्कि यह एक ऐसी पहल है जो पारंपरिक खेती को बचाने, किसानों को नई तकनीक से जोड़ने और नई पीढ़ी को जैव विविधता की महत्ता से परिचित कराने का माध्यम बनेगा. ज्ञान भवन का यह आयोजन बिहार में बागवानी क्षेत्र की समृद्धि की ओर एक अहम कदम माना जा रहा है.

Also Read: बिहार में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, अब नेपाल तक का सफर होगा आसान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel