22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश कुमार ने किया PMCH के टावर-1 और 2 का लोकार्पण, पटना में 1117 बेड वाले अस्पताल की शुरुआत

CM Nitish Kumar Inaugurated PMCH: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन समारोह में आये अधिकारियों, चिकित्सकों और लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि PMCH का पुनर्विकास कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा.

CM Nitish Kumar Inaugurated PMCH: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH) रिडेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रथम चरण के अंतर्गत बने टावर-1 और टावर-2 में 1117 बेड वाले अत्याधुनिक अस्पताल भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को आधुनिक और सुलभ बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि PMCH का यह नया स्वरूप सिर्फ इमारतों का विस्तार नहीं बल्कि एक बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की नींव है.

7Fdc6F29 A21B 4574 Af36 095Eea7Fe75A
मंत्री और अधिकारी के साथ सीएम नीतीश

आधुनिक सुविधाओं से लैस है

अधिकारियों ने बताया कि टावर-1 और टावर-2 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन भवनों में भवन में 65 ऑटोमेटेड ICU बेड, 44 पोस्ट ICU बेड, 100 प्राइवेट रूम, 10 डिलक्स रूम और 2 एक्सक्लूसिव सुइट्स तैयार किए गए हैं, ताकि हर वर्ग के मरीज को बेहतर इलाज और सुविधा मिल सके. दोनों टावरों में अत्याधुनिक 10 ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड हैं, जिन्हें ₹160 करोड़ के हाई-टेक उपकरणों से लैस किया गया है.

सीएम नीतीश ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने जिला स्तर पर भी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के निर्माण का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. बिहार के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिले इसके लिए डॉक्टरों की भर्ती, उपकरणों की उपलब्धता और अस्पतालों के रख-रखाव पर ध्यान दिया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

5500 करोड़ की लागत से पूरा होगा काम

PMCH पुनर्विकास का काम लगभग 5500 करोड़ रुपये से किया जायेगा. काम पूरा होने के बाद अस्पताल में कुल 5462 बेड की व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel