24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar: अचानक जेडीयू ऑफिस पहुंचे नीतीश कुमार, पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक में मच गई हलचल

CM Nitish Kumar: जेडीयू ऑफिस में गुरुवार को प्रवक्ताओं की बैठक चल रही थी. तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक वहां पहुंच गए. बिना सूचना के उन्हें वहां देखकर पार्टी प्रवक्ताओं में हलचल मच गई. मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत अन्य भी थे.

CM Nitish Kumar: जेडीयू ऑफिस में गुरुवार को प्रवक्ताओं की बैठक चल रही थी. उसी दौरान अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां पहुंच गए. मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एमएलसी संजय गांधी समेत कई नेता मौजूद थे.  

मुख्यमंत्री ने नेताओं को कंफर्ट फील कराया

बिना किसी सूचना के मुख्यमंत्री को अचानक पार्टी ऑफिस में देखकर वहां मौजूद तमाम प्रवक्ता और नेता हड़बड़ा गए. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपने नेता का स्वागत कैसे करें. हालांकि नीतीश कुमार ने तुरंत ही अपने स्वभाव के अनुरूप सभी नेताओं को कंफर्ट फील कराया. सीएम नीतीश कुमार, ललन सिंह के साथ पहले जेडीयू ऑफिस पहुंचे. उसके बाद सीएम ललन सिंह को कहते हैं कि यह सब काम हमने करवा दिया है. आप देख लीजिए उसके बाद ललन सिंह ने कहा कि हमने देख लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री  की प्रतिक्रिया

ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने आतंकवादी संगठन और उनके ठिकानों पर सटीक और प्रभावी हमला किया है. इस कार्रवाई में केवल आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया. उनके समीप स्थित सैन्य कैंप को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यह भारत की सैन्य क्षमता और सटीक रणनीति का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि हमारी सेवा ने जो किया है, उस पर हम सबको गर्व है. जहां कार्रवाई हुई, वहां आतंकवादी संगठन और उनके कैंप को नष्ट किया गया. बगल में मौजूद मिलिट्री कैंप को खरोंच तक नहीं आई. इससे साफ है कि यह एक बहुत ही सटीक और सुनियोजित हमला था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में अब एआई देगा मौसम की जानकारी, 10 दिन पहले ही मिल जाएगी आंधी-तूफान की सूचना

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel