CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (शनिवार) लगभग 300 करोड़ की लागत से बनने वाले दो नालों का शिलान्यास किया. इसके तहत 181 करोड़ रुपए की लागत से कुर्जी नाले का निर्माण किया जाएगा. जबकि 91 करोड़ रुपए की लागत से आनंदपुरी नाले का निर्माण होगा. इस आनंदपुरी नाले पर सड़क भी बनाई जाएगी और वहीं कुर्जी नाले पर फोर लेन सड़क का निर्माण होगा.
अटल पथ से नाले की होगी कनेक्टिविटी
इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटनावासियों को आज बड़ा तोहफा मिला है. 300 करोड़ रुपये की लागत से दो बड़े नालों का निर्माण किया जा रहा है. इस नाले के ऊपर सड़क भी बनाया जाएगा. इस नाले की कनेक्टिविटी अटल पथ से होगी. इससे पटनावासियों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. इसके साथ ही कुर्जी नाले के ऊपर फोर लेन बनाया जाएगा. इस योजना को समय पर पूरा कर लिया जाएगा.
यहां से होगी बारिश के पानी की निकासी
बता दें कि आनंदपुरी नाला पटना शहर के जल निकासी नाला परियोजनाओं से संबंधित एक महत्वपूर्ण योजना है. इस नाले के माध्यम से पटना शहर के 4 वार्डों (वार्ड-7 बाबा चौक, शिवपुरी और पटेल नगर, वार्ड-8 राजवंशी नगर और वार्ड-22, वार्ड- 23 बोरिंग रोड और आनन्दपुरी) से बारिश वाले पानी की निकासी राजापुर पुल ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन के माध्यम से होगी.
जल जमाव से निजात
बता दें कि आनंदपुरी नाला बाबा चौक से शुरू होकर अटल पथ और ए० एन० कॉलेज को अंडरग्राउंड बॉक्स ड्रेन की मदद से पार करते हुए राजापुर पुल ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन पर खत्म होगा. इसकी प्रस्तावित लम्बाई 4.05 किलोमीटर है. यह योजना पूरा होने के बाद वार्ड सं- 7, 8, 22 और 23 में मॉनसून के दौरान होने वाली जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी. इसके ऊपर टू लेन सड़क का निर्माण होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
180.99 करोड़ रुपए में कुर्जी नाले का होगा निर्माण
वहीं, कुर्जी नाले का निर्माण दीघा आशियाना रोड पर राजीव नगर ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन से कुर्जी ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन तक होगा. इसकी कुल लम्बाई 4.26 किलोमीटर है. इस नाले पर सड़क निर्माण किया जाएगा. इस निर्माण के लिए 180.99 करोड़ की राशि प्रस्तावित है. इस नाला की संरचना बॉक्स ड्रेन होने के कारण इसके ऊपर सुगम यातायात के लिए फोर-लेन सड़क निर्माण के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट को भी शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें: अब जाम मुक्त होगा पटना, बिहार के इस तटबंध पथ का होगा चौड़ीकरण