CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. कई अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहें. कंट्रोल रूम में जाकर सीएम नीतीश ने सभी जिलों में लगातार हो रही बारिश और संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में जो फिलहाल स्थिति है, उसे लेकर जानकारी ली.
नदियों के जलस्तर की ली जानकारी
सीएम नीतीश ने जाना कि बिहार के किस जिले में कितनी बारिश हुई, कितने क्षेत्रों में स्थिति गंभीर बनी हुई है और राज्य की नदियों के जलस्तर का क्या हाल है. कौन-सी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही और किस इलाके में बाढ़ आने की संभावना है, इन सभी चीजों को लेकर जानकारी अधिकारियों से ली. जिसके बाद उन्होंने तमाम अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया.
अधिकारियों को किया अलर्ट
सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर अधिकारियों को आदेश दिए कि आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट रहें. किसी भी आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह की उचित तैयारियां रखें.
किसानों को हुआ फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र बहुत उपयोगी केन्द्र है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 24 घंटे संचालित यह केन्द्र बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है जिसका लाभ राज्य के लोगों को मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अच्छी वर्षा होने से किसानों को रोपनी कार्य में फायदा हो रहा है. नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड में रहें और एसओपी के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखें.
लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का भय
इधर, राज्य में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. ऐसे में कई नदियां उफन आई हैं. बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों को उनका खुद का घर छोड़ने का भय सता रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. तटीय इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात है.