23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री ने जारी किया 271 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि, बिहार के इन लोगों को मिला फायदा…

CM Nitish Kumar: चुनावी साल में एक के बाद एक बड़े तोहफे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों के खाते में 271 करोड़ 15 लाख रूपये की राशि जारी कर दी है.

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुकों के खाते में 271 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया. आज के इस कार्यक्रम में पांच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कुल 61 लाख 29 हजार 548 लाभुकों को 254 करोड़ 45 लाख 5 हजार 900 रुपये और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के 85 हजार 556 लाभुकों को 16 करोड़ 70 लाख 33 हजार रूपये की राशि हस्तंतरित की गई.

सीएम नीतीश ने जताई खुशी

कुल मिलाकर 62 लाख 15 हजार 104 लाभुकों को कुल 271 करोड़ 15 लाख 38 हजार 900 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, खुशी की बात है कि, आज कुल 62,15,104 लाभुकों को 271,15,38,900 रुपये की राशि हस्तानांतरित की गयी है, जिसमें इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना और इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार की ओर से 93.50 करोड़ और राज्य सरकार की ओर से 87.55 करोड़ की राशि सम्मिलित है.

‘केंद्र का मिल रहा सहयोग’

इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं बिहार निःशक्तता योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत राज्य सरकार की ओर से कुल 90.08 करोड़ की राशि दी जा रही है. सीएम नीतीश ने कहा कि, केन्द्र सरकार का भी सभी क्षेत्रों में पूरा सहयोग मिल रहा है. इन योजनाओं में भी केन्द्र सरकार द्वारा राशि प्रदान की गई है. समाज कल्याण विभाग द्वारा जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायें चलाई जा रही हैं, उसका लाभ लोगों को मिल रहा है. समाज कल्याण विभाग सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के संबंध में लोगों को अवगत कराये और इसका लाभ लोगों को मिलता रहे.

Also Read: डिमांड पर बुलाई जाती थी लड़कियां, कोड वर्ड में लिखा होता था नाम और रेट, मुजफ्फरपुर देह व्यापार मामले में बड़ा खुलासा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel