24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री ने लिया SDRF मुख्यालय भवन का जायजा, अधिकारियों को दिए आदेश- ‘कोई कसर नहीं…’

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा में 300 करोड़ की लागत से बन रहे SDRF मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही अधिकारियों ने अब तक हुए काम को लेकर पूरी जानकारी सीएम नीतीश को दी.

CM Nitish Kumar: पटना जिले के बिहटा में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे राज्य आपदा राहत बल (SDRF) के मुख्यालय भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, भवन निर्माण विभाग के सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और SDRF के कमांडेंट राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया.

सीएम ने अधिकारियों को दिया आदेश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे भवन परिसर का जायजा लिया और निर्माण की गुणवत्ता, समय-सीमा और कार्यों के निष्पादन को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, विभागीय अधिकारी निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराएं ताकि तय समय पर भवन का उद्घाटन किया जा सके. विभाग की योजना है कि, विधानसभा चुनाव से पहले इस भवन का उद्घाटन कर दिया जाए.

अब तक कितना हुआ काम ?

बताया गया कि, लगभग 60 से 70 प्रतिशत कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. भवन निर्माण विभाग के अधिकारी इस परियोजना को समय से पूरा करने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, शेष कार्य में किसी तरह की लापरवाही न हो और तय मानकों के अनुरूप इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना होगा दूसरे राज्य

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव एवं SDRF के कमांडेंट राजेश कुमार ने निरीक्षण के बाद जानकारी दी कि, इस नए मुख्यालय भवन के तैयार होने से SDRF के जवानों को व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण और संचालन की सुविधा यहीं बिहटा में ही मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि, अब तक प्रशिक्षण के लिए जवानों को दूसरे राज्यों में भेजना पड़ता था क्योंकि संसाधनों की कमी थी. इस नए भवन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे SDRF के कामकाज में गुणवत्ता और गति दोनों आएगी.

अब तक 22 जिलों में SDRF के जवान तैनात

कमांडेंट राजेश कुमार ने यह भी बताया कि, बिहार के 22 जिलों में SDRF के जवान तैनात हैं और कई स्थानों पर यूनिट भवन भी बने हैं, लेकिन मुख्यालय भवन नहीं होने से समन्वय और प्रशिक्षण में दिक्कतें आती थी. इस नई इमारत के बनने से SDRF को एक अत्याधुनिक और केंद्रीयीकृत मुख्यालय मिलेगा, जहां आपदा प्रबंधन से जुड़ी तमाम गतिविधियों का संचालन और निगरानी बेहतर ढंग से की जा सकेगी.

आपदा प्रबंधन बल को सशक्त बनाना उद्देश्य

उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस भवन का शिलान्यास भी करीब एक वर्ष पहले खुद किया था. यह उनका तीसरा निरीक्षण दौरा था. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि, वे लगातार प्रगति की समीक्षा करें और समय पर परियोजना को पूरा करने में कोई कसर न छोड़ें. सरकार की मंशा है कि आपदा प्रबंधन बल को सशक्त और संसाधन-संपन्न बनाया जाए ताकि राज्य में किसी भी आपदा की स्थिति से तेजी और कुशलता से निपटा जा सके.

(बिहटा से मोनु कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Bullet Train: बिहार के लोग अब बुलेट ट्रेन से करेंगे सफर, इन जिलों से होकर गुजरेगा…जानिए पूरा प्रोजेक्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel