24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: बारिश में भीगते पहुंचे CM नीतीश, समस्तीपुर में 364 करोड़ की दो योजनाओं का किया शिलान्यास

CM Nitish Gift: बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को समस्तीपुर के मणिका मुसापुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने 364 करोड़ की दो बड़ी विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बारिश के बीच समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड स्थित मणिका मुसापुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लगभग 364.38 करोड़ रुपए की दो बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मौसम की मार के बावजूद लोग भारी संख्या में मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुंचे. गांव वालों ने सिर पर कुर्सी रख बारिश से खुद को बचाया, वहीं नीतीश कुमार छाता लेकर मंच तक पहुंचे और जनता का अभिवादन स्वीकार किया.

मनिका से विक्रमपुर तक बाईपास का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने यहां बलान-जमुआरी नदी की गाद उड़ाही परियोजना और मनिका से विक्रमपुर तक बाईपास सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. बलान-जमुआरी नदी परियोजना पर करीब 322.07 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस योजना से समस्तीपुर के सरायरंजन, मोरवा, विद्यापति नगर, ताजपुर और दलसिंहसराय क्षेत्र के लाखों परिवारों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. इससे किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा भी मिल सकेगी, साथ ही भूजल स्तर सुधारने में मदद मिलेगी. प्रशासन ने बलान और जमुआरी नदी के संगम क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना भी बनाई है.

Nitish
Cm nitish gift: बारिश में भीगते पहुंचे cm नीतीश, समस्तीपुर में 364 करोड़ की दो योजनाओं का किया शिलान्यास 3

SH-88 से विक्रमपुर NH-322 तक बाईपास का शिलान्यास

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने 42.31 करोड़ की लागत से मनिका गांव में स्टेट हाईवे-88 से विक्रमपुर नेशनल हाईवे-322 तक बनने वाले बाईपास का भी शिलान्यास किया. 10.35 किलोमीटर लंबे इस बाईपास से श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज नरघोघि तक पहुंचना आसान हो जाएगा. इस सड़क से स्थानीय लोगों के आवागमन के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी.

ग्रामीणों ने बारिश में भीगते हुए ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ के नारे लगाए

मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान ग्रामीणों ने बारिश में भीगते हुए भी ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे लगाए. यह नजारा साफ बता गया कि विकास योजनाओं को लेकर जनता में उत्साह है. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की भी मौजूदगी रही.

Also Read: पटना टू दिल्ली चलेगी अमृत भारत ट्रेन, महज इतने घंटे में यात्री पूरा करेंगे सफर, जानें किराया

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel