24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘खाली अनाप-शनाप बोलते हैं, किया कुछ नहीं…’, मोदी की रैली में लालू-राबड़ी पर नीतीश का तीखा प्रहार

PM Modi Bihar Visit: सीवान में पीएम मोदी की रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने 2005 से पहले के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि तब लोग डर के मारे घर से नहीं निकलते थे, जबकि आज बिहार विकास और बदलाव की मिसाल बन चुका है.

PM Modi Bihar Visit: सीवान के जसौली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर सीधा निशाना साधते हुए 2005 से पहले के “लाल-राबड़ी शासनकाल” की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि उस दौर में लोग घरों से निकलने से डरते थे, राज्य में भय, अराजकता और बदहाली का माहौल था. “2005 में जब एनडीए की सरकार बनी, तभी से बिहार ने तरक्की की राह पकड़ी,”.

“बिना मतलब का प्रचार कर रहा है विपक्ष”

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो लोग अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं, उन्हें बिहार की जमीनी हकीकत समझनी चाहिए. “हमने जब काम करने का मौका मिला, तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार हर मोर्चे पर काम किया. उन्होंने कहा, आज भी कुछ लोग बिना तर्क के प्रचार कर रहे हैं,”.

महिलाओं के सशक्तिकरण की बात

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 50% आरक्षण, नल-जल योजना, हर घर शौचालय, और पक्की सड़क से टोलों को जोड़ने जैसी योजनाएं लागू कीं. उन्होंने गर्व के साथ कहा, “आज बिहार की महिलाएं भी बड़ी संख्या में रैली में पहुंच रही हैं, यह बदलते बिहार की तस्वीर है.”

युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी और स्वरोजगार के अवसर दिए, और खुद गांव-गांव घूमकर योजनाओं की निगरानी की. जहां भी गड़बड़ी मिली, उसे दुरुस्त किया गया.

केंद्र की योजनाओं का किया जिक्र

सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जुलाई 2024 के बजट में बिहार को विशेष सहायता पैकेज, कोशी नहर, बाढ़ नियंत्रण, और मखाना बोर्ड जैसी योजनाओं की घोषणा हुई. उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं.”

Also Read: बिहार से अफ्रीका तक दौड़ेगा ‘मेड इन इंडिया’ रेल इंजन, सीवान से पीएम मोदी ने दिखाई पहली खेप को हरी झंडी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel