CM Nitish Pragati Yatra Gift to Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रगति यात्रा के क्रम में पटना जिले को दनियांवा प्रखंड के ग्राम तोप से 1404.84 करोड़ रुपये की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने 623 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें 845.43 करोड़ रुपये की लागत से 367 योजनाओं का उद्घाटन एवं 559.41 करोड़ रुपये की लागत से 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
इन योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
सीएम नीतीश ने दनियावां प्रखंड के ग्राम तोप में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार कराए गए तालाब, सीढ़ीघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान (बास्केटबॉल कोर्ट, बैंडमिटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रैक तथा लंबी एवं ऊंची कूद) का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और खेल मैदान का निरीक्षण भी किया. इसके अलावा सीएम ने पटना जिला अंतर्गत विकासात्मक योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का रिमोट के माध्यम से अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

6495.79 करोड़ रुपये की लागत से होगा जेपी गंगापथ के विस्तारीकरण का काम
सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के क्रम में मनेर के शेरपुर में जेपी गंगापथ परियोजना (दीघा-शेरपुर-बिहटा) के विस्तारीकरण के काम का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस परियोजना की लंबाई 35.65 किमी होगी और इसकी अनुमानित लागत 6495.79 करोड़ रुपये होगी. दीघा से शेरपुर होते हुए सादिकपुर तक लंबाई 18 कि०मी० होगी, जो एलिवेटेड पथ होगा. सादिकपुर से बिहटा (कोईलवर पुल तक) की लंबाई 17.65 किमी होगी. अधिकारियों ने सीएम को दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का रेखा चित्र के माध्यम से जानकारी दी. इस परियोजना की लंबाई 82.5 किमी होगी. इसके तहत 1103 करोड़ रुपये की लागत से दीदारगंज से अथमलगोला तक 42 किमी (फोरलेन) तथा 250 करोड़ रुपये की लागत से अथमलगोला से मोकामा तक 42.5 किमी सड़क बनेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
फोरलेन का भी किया निरीक्षण
सीएम नीतीश ने आशियाना दीघा रोड स्थित राजीवनगर पहुंचकर राजीवनगर नाला एवं आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि राजीवनगर नाला और आनंदपुरी नाला पर फोरलेन सड़क के निर्माण से दो लाख की आबादी को लाभ होगा. इसकी अनुमानित लागत 180.99 करोड़ रुपये होगी और लंबाई 4.26 किमी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पथों के निर्माण से शहर में लोगों को आवागमन के और भी विकल्प मिलेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में सहूलियत होगी. इन सब पथों के निर्माण से पटना में और पटना शहर के बाहर आने-जाने के लिए और भी विकल्प उपलब्ध होंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले से चलेगी Bharat Gaurav Train, सिर्फ इतने रुपये में कर सकेंगे 5 तीर्थस्थलों के दर्शन, जानें डिटेल्स