CM Nitish Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी के गांधी मैदान पहुंचे. जहां से उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंच से अपना भाषण दिया. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ तो की ही लेकिन साथ में तमाम योजनाओं के शिलान्यास को लेकर धन्यवाद भी दिया.
विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना
भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि, पहले क्या हाल था, सभी जानते हैं. 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था. जब बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी, तब से लेकर 20 साल से काम कर रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से लोगों के हित में काम किया जा रहा है. मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, उनके बिहार के लिए किए गए कामों को याद रखना चाहिए.
युवाओं को नौकरी-रोजगार देने की दोहराई बात
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमाम योजनाओं को लेकर सीएम नीतीश ने धन्यवाद किया. सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि, उनकी सरकार ने बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान किया है. इसका प्रस्ताव आज ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि, इस पर हमने आपस में बात कर ली है. यहां से जाते ही शाम में प्रस्ताव पारित हो जाएगा. इसके साथ ही पीएम के सामने ही सीएम नीतीश ने एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की बात दोहराई.