Bihar Sarkari Naukari: बिहार में कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के माध्यम से चयनित 21391 नए सिपाही जल्द ही बिहार पुलिस बल का हिस्सा बनेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जून को राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित विशेष समारोह में इन नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह कार्यक्रम आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का एक बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक संदेश भी माना जा रहा है.
चयन प्रक्रिया में लाखों युवाओं की भागीदारी
यह बहाली प्रक्रिया 2023 में शुरू हुई थी, जिसके तहत 17.87 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था. लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में छह चरणों में आयोजित की गई, जिसमें 11.95 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया, जो 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक चली. इसके दौरान दस्तावेजों की जांच भी की गई और फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर 9 मई 2025 को अंतिम परिणाम जारी किया गया.
प्रदेशभर में तैनाती की तैयारी
इन 21391 सिपाहियों को उनके आवंटित जिलों में भेजने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. पुलिस मुख्यालय की मानें तो नए सिपाहियों की तैनाती से बल की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.
वास्तुविदों को भी मिला नियुक्ति पत्र
इसी कड़ी में बुधवार को भवन निर्माण विभाग में चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को भी सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा. यह कार्यक्रम पटना के संवाद कक्ष में आयोजित हुआ. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे.
Also Read: बिहार में मानसून एक्टिव! इन 23 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी