संवाददाता, पटना
बिहार के मुख्यमंत्री अब चौथे विश्वविद्यालय के चांसलर (कुलाधिपति) होंगे. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, बिहार खेल विश्वविद्यालय, बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के बाद अब जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय जमीन पर उतरनेवाला है. इसको लेकर सोमवार बिहार विधानसभा में को सदस्यों के बीच जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक 2025 वितरित की गयी. विधेयक में कहा गया है कि राज्य के युवाओं के कौशल विकास को नयी दिशा देने के लिए राज्य में जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना लाया गया है. राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज और कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापन बड़ी संख्या में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है