24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में कंपकंपी का दौर अगले 48 घंटे तक रहेगा जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बिहार में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा. आइएमडी के मुताबिक दस जनवरी से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

Bihar Weather: जमीन पर पछुआ और जमीन से एक किलोमीटर ऊपर चल रही पुरवैया के असर से बिहार घने कोहरे और हाड़ कंपाने वाली सर्दी के आगोश में है. ऐसे में पूरे प्रदेश में कमोवेश कोल्ड-डे की चपेट में है. सुबह के समय तो अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. बेहद जरूरी काम वाले ही सड़कों पर देखे जा रहे हैं. आगामी दो दिनों तक कमोबेश यही मौसमी दिशा रहने का पूर्वानुमान है. इससे राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में कोल्ड-डे की स्थिति बनने की आशंका है. साथ ही समूचे बिहार में घने कोहरे की चादर तने रहने का पूर्वानुमान है.

Bihar Weather Alert News
Bihar weather alert news

IMD ने पूर्वानुमान में क्या बताया

आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार घने कोहरे से राज्य में विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हुई है. बिहार के तीन एयरपोर्ट क्षेत्र पटना, पूर्णिया और भागलपुर के आकलन के अनुसार वहां की विजिबिलिटी खासतौर पर प्रभावित हुई. इन तीनों एयरपोर्ट के मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्णिया में विजिबिलिटी शून्य, पटना एयरपोर्ट पर 150 मीटर और भागलपुर की विजिबिलिटी 200 मीटर तक रही. पटना में अति घना कोहरा और गया, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा दर्ज किया गया है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में रहा. छपरा और डेहरी में भी न्यूनतम पारा सात डिग्री सेल्सियस या इससे कम ही दर्ज किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Bihar Weather Alert News 1
Imd alert

दस जनवरी से और बढ़ सकती है ठंड

उत्तर-पश्चिम भारत में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है. दस जनवरी से इसके प्रभावी होने के कारण सर्दी का एक नया दौर शुरू हो सकता है. ऐसे में शीत दिवस के साथ-साथ शीत लहर की भी आशंका है. कड़ाके की ठंड वाली यह मौसमी दशा फसलों के लिए लाभदायक है. गेहूं की खेती को इससे फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें: बर्फीली हवाओं से सिहरा बिहार, इस दिन तक धूप खिलने के आसार कम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel