पटना. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मतदाता सूची में पारदर्शिता और सुधार को लेकर विस्तृत सुझाव दिया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर ध्यान दिलाया. मुनन ने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची के पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जानी चाहिए. सुझावों में एक जनवरी 2003 के आधार पर चिह्नित मतदाताओं की संख्या, दस्तावेज रहित और बिना फोटो वाले फॉर्मों की संख्या, फार्म 6 और 8 के उपयोग से हुए नामांकन और सुधारों की जानकारी, बीएलओ द्वारा स्वीकृत और अस्वीकृत फॉर्मों का विवरण तथा मृतक, स्थानांतरित एवं संपर्क विहीन मतदाताओं की स्थिति की जानकारी साझा की जाये. इसके अतिरिक्त पार्टी ने यह भी जानना चाहा कि कितने विदेशी नागरिकों को अवैध मतदाता के रूप में चिह्नित कर सूची से हटाया गया. कांग्रेस ने मांग की कि ये सभी विवरण बैठक की कार्यवाही में शामिल किए जाये और आयोग संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे कि विस्तृत जानकारी साझा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है