23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat: पटना में एक कंटेनर ट्रक ने घंटों तक रोक दिया वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या रही वजह…

Vande Bharat: मोकामा रेलवे फाटक पर गुरुवार को एक कंटेनर ट्रक के फंसने से रेलवे यातायात करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. ट्रक ने ओवरहेड बैरियर को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Vande Bharat: पटना जिले के मोकामा रेलवे फाटक पर गुरुवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जब एक कंटेनर ट्रक ओवरहेड संरचना को तोड़ते हुए रेलवे लाइन पर फंस गया. यह घटना दानापुर मंडल के अंतर्गत मोकामा स्टेशन के पास हुई, जिससे रेल परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक ठप रहा और कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुईं.

घटना उस वक्त हुई जब कंटेनर ट्रक निर्धारित समय के उल्लंघन के बावजूद रेलवे फाटक पार कर रहा था. रेलवे फाटक पर लगे ओवरहेड बैरियर को तोड़ते हुए ट्रक सीधे ट्रैक पर फंस गया. इससे कमला गंगा इंटरसिटी, हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को सिग्नल नहीं मिल पाया और उन्हें रास्ते में ही रोका गया.

करीब डेढ़ घंटे बाद रेलवे ट्रैक को कराया गया खाली

सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त ओवरहेड बैरियर को हटाने का काम शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को खाली कराया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

स्टेशन मास्टर अशोक मोलदियार ने बताया कि घटना के बाद कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कंटेनर ट्रक का फाटक पार करना तय समय के बाहर हुआ, जबकि ग्रामीण सड़कों पर इस तरह के भारी वाहनों का परिचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही सीमित है.

रेल प्रशासन ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेलवे फाटक पर लगे ओवरहेड स्ट्रक्चर का उद्देश्य ऐसे बड़े वाहनों की एंट्री को रोकना होता है. ट्रक के चालक द्वारा इस नियम का उल्लंघन करना न सिर्फ एक गंभीर लापरवाही है, बल्कि इससे हजारों यात्रियों की यात्रा पर असर पड़ा और रेल सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हुआ. रेल प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और फाटक पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं.

Also Read: बहन की शादी कार्ड पर भाई ने छपवाया अनोखा संदेश, लोगों से कर दी ये बड़ी अपील

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel