22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल क्रिप्टिक क्रासवर्ड कांटेस्ट प्रैक्टिस राउंड आयोजित , विजेता घोषित

नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट (सीसीसीसी 13.0) के 13 वें संस्करण का प्रैक्टिस राउंड रविवार 27 जुलाई को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

संवाददाता,पटना नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट (सीसीसीसी 13.0) के 13 वें संस्करण का प्रैक्टिस राउंड रविवार 27 जुलाई को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. यह नॉन-स्कोरिंग राउंड केवल पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया था, ताकि वे आगामी ऑनलाइन राउंड्स (स्टेज-वन) के प्रारूप और नियमों से परिचित हो सकें. हालांकि यह एक अभ्यास राउंड था, फिर भी देशभर से छात्रों की उत्साही भागीदारी ने सीसीसीसी की लोकप्रियता और शैक्षणिक प्रासंगिकता को रेखांकित किया. इस राउंड में कक्षा 7वीं से 12वीं तक के सैकड़ों छात्रों ने दो-दो की टीम बनाकर क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड हल करने की अपनी क्षमता को परखा. राष्ट्रीय विजेता की पहली रैंक पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना के नान्य देव सिंह और तन्मय कश्यप, बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना के रैंक 2 पर अनहद कौर और दिव्या धीमान रहे. तीसरी रैंक पर विजेता एसईएस गुरुकुल, पुणे के साहिल संदीप सबने और राघव एस कनेगांवकर घोषित किये गये. जानकारी के अनुसार स्टेज-वन ऑनलाइन का पहला राउंड तीन अगस्त को, दूसरा राउंड दस अगस्त को और तीसरा राउंड 17 अगस्त को तय किया गया है. निर्धारित हर तारीख को क्रॉसवर्ड ग्रिड दोपहर दो बजे वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. टीमों के पास हल जमा करने का समय 3 घंटे (शाम 5:00 बजे तक) का होगा. सटीकता और गति के आधार पर लीडरबोर्ड बनेगा. राउंड 3 के बाद शीर्ष 100 टीमें और हर राउंड की टॉप 20 टीमें स्टेज-II के लिए क्वॉलिफाई करेंगी. राज्य विजेता इस प्रकार रहे———- राज्य-विजेता का नाम- स्कूल का नाम – बिहार: धैर्य पांडे – डॉन बॉस्को अकादमी, पटना -दिल्ली: आयुषी नेगी और आद्या मलिक – द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, नई दिल्ली -तेलंगाना: अर्णव गुप्ता और शशांक गौड़ा – भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल -महाराष्ट्र: श्रव्या भारत और सानवी पी. ज़वारे – दिल्ली पब्लिक स्कूल, पुणे -आंध्र प्रदेश: चेतन और मयूख – नालंदा विद्या निकेतन, कृष्णा -पश्चिम बंगाल: सौम्यजीत घोष – विज़न इंटरनेशनल स्कूल, हुगली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel