कैलाशपति मिश्र,पटना गयाजी में एक “व्यंजन कॉरिडोर ” बनाने की योजना है, जिसे “गयाजी धाम कॉरिडोर ” के तहत विकसित किया जाएगा.यह कॉरिडोर विष्णुपद मंदिर के पास बनाया जाएगा और इसका उद्देश्य पर्यटकों को एक विशिष्ट स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का अनुभव कराना है.पर्यटन विभाग के सूत्रों का कहना में ” व्यंजन कॉरिडोर ” में खासकर के तिलकुट और अनरसा पर फोकस किया गया है.गयाजी आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक तिलकुट और अनरसा बनते हुए देख सकेंगे और इसका अनुभव कर सकेंगे.गयाजी और बोध गया के समग्र विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने वाली एजेंसी मेसर्स आइपीइ ग्लोबन इस संबंध में स्ट्रैटिजिक अध्ययन करके सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. राज्य सरकार ने इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेज दी है. गयाजी धाम कॉरिडोर,केंद्रीय बजट में हुई थी घोषणा केंद्रीय बजट में गयाजी कॉरिडोर को लेकर घोषणा हुई थी. अब गया कॉरिडोर का निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे लेकर ही बिहार राज्य पर्यटन विभाग के द्वारा संभावित डायग्राम जारी कर दिया गया है.गयाजी में विष्णुपद मंदिर में पर्यटन गलियारा के निर्माण की दिशा में काम शुरू होने वाला है.गलियारे के पहले चरण में विष्णुपद मंदिर में पाथ-वे सह शेड भवन, संरचना एवं मंदिर के लिए वैकल्पिक पहुंच पथ और बस पड़ाव का निर्माण किया जाना है. तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल मंदिर के गलियारे के निर्माण में तीर्थयात्रियों की पूरी सुविधाओं का बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने ख्याल रखा है.पाथ-वे के साथ तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए कैनोपी, शौचालय, पीने की पानी व्यवस्था,पाथ-वे का विकास,पार्किंग क्षेत्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, बस डिपो आदि का निर्माण किया जाएगा.इस निर्माण के क्रम में कई भवनों को हटाया भी जा सकता है.वहीं, मनसरवा नाला पर सड़क का भी निर्माण कार्य किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है