पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिले में बुधवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. इन मरीजों में एनएमसीएच का एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है. जानकारी मिली है कि अब तक पटना में कुल 67 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 30 लोग ठीक हो चुके हैं.
एनएमसीएच में दो पॉजिटिव मरीज मिले
नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) में दो नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनमें एक माइक्रोबायोलॉजी विभाग का स्वास्थ्यकर्मी है. दूसरा मरीज पटना सिटी का रहने वाला है.
तीन मरीज अलग-अलग लैब की जांच में मिले
बाकी तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पटना की अलग-अलग पैथोलॉजी लैब से पॉजिटिव आई है. इनमें एक मरीज की जांच सरल लैब में, दूसरे की सेन लैब में और तीसरे की लाल पैथलैब में हुई है. ये मरीज कंकड़बाग, किदवईपुरी और राजाबाजार इलाके के निवासी हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब पटना में 37 एक्टिव केस
पटना जिले में अब तक 67 कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें से 30 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 37 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मरीजों को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. साथ ही, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: पटना के इस गिरोह के पास मिले 41 मोबाइल, सामान बेचने के बहाने घर में घुसकर महिलाएं भी करती थीं चोरी