27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माकपा और माले नेताओं ने दिया सुझाव

भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि चुनाव आयोग ने आज जिलों को एसआइआर की लिस्ट जारी की है,

पटना. भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि चुनाव आयोग ने आज जिलों को एसआइआर की लिस्ट जारी की है, लेकिन यह लिस्ट राज्य स्तर पर नहीं दी गयी. साथ ही, आयोग को मृत, स्थायी रूप से प्रवासित और अनट्रेसेबल बताये जा रहे 6564075 मतदाताओं के नाम के साथ पूरी सूची उपलब्ध करानी चाहिए थी,ताकि हम स्थिति का सही सही पता लगा सकते. लेकिन आयोग ने केवल संख्या बताने का काम किया है, नामों की कोई सूची नहीं दे रहा है. हम जानना चाहते हैं कि आखिर आयोग ने मृतक व स्थायी रूप से पलायित घोषित करने की कौन- सी प्रक्रिया ली. क्या मृतक के परिजन से डेथ प्रमाणपत्र मांगा गया. प्रवासी मजदूरों से संपर्क किया गया या बीएलओ के एक- दो बार कहने के आधार पर उन्हें बाहर कर दिया गया. हमने मांग की है कि हमें मृत, स्थायी रूप से प्रवासित व अनट्रेसेबल बताये जा रहे 65 लाख मतदाताओं की सूची प्रदान की जाये. निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन की बैठक पटना जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई . बैठक में सीपीएम की ओर से मनोज चंद्रवंशी मौजूद थे . दावा और आपत्ति के लिए हरेक बूथ पर सप्ताह में दो दिन बीएलओ को बैठने का सुझाव दिया जिससे स्वीकार किया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel