22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरहर में जमीन में दरार से ग्रामीण और किसानों में दहशत का माहौल

patna news: बिहटा. नगर परिषद अंतर्गत कोरहर गांव में रविवार को हुई मुसलाधार बारिश से कई स्थानों पर जमीन में गहरी दरार और गड्ढे हो गये.

बिहटा. नगर परिषद अंतर्गत कोरहर गांव में रविवार को हुई मुसलाधार बारिश से कई स्थानों पर जमीन में गहरी दरार और गड्ढे हो गये. गांव में करीब 150 से 200 फीट तक धरती फटने के साथ कुछ जगहों पर 4 से 5 फीट गहरे गड्ढे हो गये. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन को दी गयी, जिसके बाद बिहटा के सीओ राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अंचल कर्मी मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और रिपोर्ट सौंपी. स्थानीय किसान जयविंद्र सिंह ने बताया कि तीन साल पहले भी गांव में इसी तरह की घटना हुई थी. उन्होंने चिंता जतायी कि गांव से महज 100-200 मीटर की दूरी पर एयरफोर्स का बाउंड्री वॉल और प्रस्तावित बिहटा एयरपोर्ट का रनवे विस्तार क्षेत्र है, ऐसे में इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने कहा कि अब खेतों में काम करने में भी डर लग रहा है. गांव की आबादी करीब 1200 से 1500 लोगों की है और सभी इस असामान्य भू-स्थितिक घटना से डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने भू-वैज्ञानिक जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel