23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदन मिश्रा हत्याकांड में मोनू सिंह का नाम आया सामने, बक्सर में पुलिस की लगातार छापेमारी

Paras Hospital Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या के बाद बक्सर से जुड़े दो अपराधियों की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गई है. बक्सर में रातभर छापेमारी चली, जबकि तीन संदिग्धों से पूछताछ की गई. पटना से बक्सर तक पुलिस अलर्ट पर है.

Paras Hospital Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की साजिशन हत्या ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. चंदन मिश्रा की हत्या में बक्सर के दो अपराधियों की संलिप्तता सामने आने के बाद बक्सर पुलिस ने शुक्रवार की पूरी रात जिलेभर में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोककर उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, लेकिन घंटों पूछताछ के बावजूद पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल सका.

मोनू सिंह की पहचान पक्की

बक्सर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि पटना पुलिस ने जिन दो अपराधियों के नाम भेजे थे, उनमें औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेलाउर निवासी मोनू सिंह की पहचान पक्की हो गई है. तकनीकी जांच से भी पुष्टि हो चुकी है कि हत्या के वक्त मोनू सिंह पटना में मौजूद था. हालांकि, दूसरे संदिग्ध बलवंत की भूमिका अब भी स्पष्ट नहीं हो पाई है. बलवंत की पहचान को लेकर स्थानीय स्तर पर तस्वीरों से तस्दीक कराई गई, लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी.

पटना के पारस अस्पताल में हुई चंदन की हत्या

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह बक्सर के सोनबरसा निवासी कुख्यात चंदन मिश्रा की पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पांच से छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से अस्पताल परिसर से फरार हो गए.

चंदन पर दो दर्जन से अधिक मामले थे दर्ज

चंदन मिश्रा पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. 2011 में बक्सर के चर्चित चूना व्यवसायी हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा मिली थी. चंदन पिता के इलाज के नाम पर 15 दिन की पेरोल पर बाहर आया था, लेकिन खुद की तबीयत खराब होने के चलते पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था. ऑपरेशन के बाद वह प्राइवेट वार्ड में आराम कर रहा था, तभी अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया.

बक्सर पुलिस की लगातार छापेमारी

इस हत्याकांड के बाद पटना से लेकर बक्सर तक पुलिस अलर्ट मोड में है. बक्सर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और तकनीकी जांच के साथ संदिग्धों से पूछताछ जारी है.

Also Read: बिहार में 2011 में उभरी थी चंदन-शेरू की खौफनाक जोड़ी, तीन साल तक चलता रहा आतंक का खेल

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel