23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज लंदन में होगा क्रासवर्ड चैंपियनशिप का महा मुकाबला

विश्व स्तर पर क्रॉसवर्ड प्रेमियों के लिए वर्ल्ड क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड चैम्पियनशिप 2025 वर्ल्ड कप का आयोजन रविवार 29 जून को लंदन में होने जा रहा है

संवाददाता,पटना

विश्व स्तर पर क्रॉसवर्ड प्रेमियों के लिए वर्ल्ड क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड चैम्पियनशिप 2025 वर्ल्ड कप का आयोजन रविवार 29 जून को लंदन में होने जा रहा है. यहां दुनियाभर के चुने हुए क्रॉसवर्ड सॉल्वर अपनी बुद्धिमत्ता, भाषा-कौशल और तीव्र सोच का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे. एक्स्ट्रा सी द्वारा आयोजित क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के लिए पहला औपचारिक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देश अपने-अपने श्रेष्ठ क्रॉसवर्ड खिलाड़ियों को प्रतिनिधि के रूप में भेजेंगे, जो अपने देश की ओर से इस बौद्धिक समर में उतरेंगे.

प्रतियोगिता के लिए दो श्रेणियां निर्धारित हैं

कंट्री रिप्रेजेंटेटिव्स में वे खिलाड़ी होंगे, जिन्हें एक्स्ट्रा सी द्वारा उनके पूर्व प्रदर्शन के आधार पर नामित किया गया है. हर भाग लेने वाले देश से एक प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. चैलेंजर में वे प्रतिभागी होंगे, जो एबीसीडी ग्लोबल पर पंजीकरण कर चुके हैं. 29 जून को लंदन में मौके पर उपस्थित होने वाले इस श्रेणी में हिस्सा ले सकते हैं.

प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी

प्रारंभिक चरण (ऑफ-स्टेज): सभी प्रतिभागी (देश प्रतिनिधि और चैलेंजर दोनों) दो क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड पहेलियां हल करेंगे, जिसके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. प्रतिभागियों का मूल्यांकन सटीकता और गति के आधार पर किया जायेगा.

फाइनल चरण (ऑन-स्टेज) :

विभिन्न देशों से शीर्ष स्कोर प्राप्त करने वाले प्रतिभागी फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगे. इस चरण में दो क्रिप्टिक ग्रिड्स को लाइव, क्विज-स्टाइल प्रारूप में हल करना होगा. दोनों चरणों के सम्मिलित अंकों के आधार पर विजेता तय होंगे. शीर्ष तीन प्रतिभागियों को पहले संस्करण का विजेता घोषित किया जायेगा, और उनका नाम क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के इतिहास में दर्ज हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel