फुलवारीशरीफ . बारिश के बावजूद रविवार को श्री श्री देवी स्थान मंदिर (काली मंदिर) से निकलने वाली प्रसिद्द माता की डाली (खप्पड़) पूजा में दूर दराज से लाखों श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान पूरा शहर जय माता दी के जयकारे से गूंजता रहा. रैपिड एक्शन फोर्स और कई थानों की भारी संख्या में पुलिस की मुस्तैदी के बीच खप्पड़ पूजा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया. माता की डाली निकालने के पहले ही पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व विधायक अरुण मांझी सहित कई जनप्रतिनिधि अधिकारी बड़ी संख्या में वीआइपी श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन पूजन किया. फुलवारीशरीफ के प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित माता शीतला मंदिर (काली मंदिर ) से सैकड़ों वर्षों पुरानी परंपरानुसार खप्पड़ (माता की डाली ) निर्धारित समय 7:30 बजे मंदिर के पुजारी जीत मोहन पंडित अपने हाथों में खप्पड़ में जलते हुए अग्नि को लेकर दौड़ लगाना शुरू किया, उनके पीछे-पीछे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब पारंपरिक हथियार तलवार त्रिशूल भला लाठी लेकर माता के जयकारा लगाते दौड़ पड़े. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं का अपार जन समूह जय माता दी जय काली मां जय माता दी किनारे लगाते खप्पड़ पूजा भ्रमण में शामिल हुए. सदर बाजार से जब खप्पड़ गुजरा तब पुष्प वर्षा लोगों ने अपने घरों से की. नेशनल हाइवे 139 मुख्य मार्ग पटना फुलवारी खगौल से होकर खप्पड़ टमटम पड़ाव चौराहा सदर बाजार पुरानी भट्ठी मोड़ होकर वापस करीब आधे घंटे से भी कम समय में मंदिर परिसर पहुंचा और खप्पर डाली पूजा का समापन हो गया. खप्पड़ पूजा नगर भ्रमण के दौरान चौराहा पर नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम अपनी टीम के साथ वहां मौजूद रहे और माता कि डाली खप्पड़ लिए पुजारी जी और श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया. मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि माता के डाली खप्पर पूजा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और फुलवारी शहर आसपास के इलाके के लोगों के बीमारी मुक्त होने की प्रार्थना की. इसके बाद मंदिर में आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है