24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान का यह फोन कॉल आपको करेगा तबाह, लिंक पर क्लिक करते ही हो जाएगा बड़ा खेल

Cyber Crime: दरभंगा में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक युवक को पाकिस्तान और मलेशिया के नंबरों से ब्लैकमेल किया जा रहा है. अपराधियों ने उसके मोबाइल का डेटा हैक कर मॉर्फिंग के जरिए फर्जी न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने की कोशिश की.

Cyber Crime: बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले 32 वर्षीय ऋषभ राज साइबर ठगी का शिकार हो गए. अपराधियों ने उनके मोबाइल को हैक कर फोटो और वीडियो मॉर्फिंग कर दी और उन्हें ब्लैकमेल करने लगे. पाकिस्तान और मलेशिया के नंबरों से लगातार धमकी भरे कॉल आने लगे. जिसमें ऋषभ से पैसों की मांग की जा रही थी.

कैसे हुआ साइबर अटैक?

मिली जानकारी के अनुसार, ऋषभ के खाते में 10 मार्च को किसी ने 1201 रुपये भेज दिए. 17 मार्च को पाकिस्तान के एक नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आया और कहा गया कि उन्होंने एक लोन लिया था, जिसकी EMI 1850 रुपये तुरंत चुकानी होगी. ऋषभ ने जब इस बात से इनकार किया तो अपराधियों ने एक लिंक भेजकर खुद चेक करने को कहा.

जैसे ही ऋषभ ने लिंक पर क्लिक किया, उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. दोबारा ऑन करने पर अपराधियों ने कॉल कर बताया कि उनके फोन का पूरा डेटा, गैलरी, कॉन्टैक्ट लिस्ट हैक कर लिया गया है. उन्होंने मॉर्फ किए हुए न्यूड फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 1850 रुपये की मांग की.

पैसा देने के बाद भी नहीं रुकी ब्लैकमेलिंग

बदनाम होने की डर से ऋषभ ने दिए गए लिंक पर जाकर 1850 रुपये जमा कर दिए. लेकिन इसके बाद अपराधियों की मांग बढ़ती गई. इस बार इंडोनेशिया के नंबर से मैसेज आया कि एक और EMI भरनी होगी. अंततः तंग आकर ऋषभ ने साइबर क्राइम पोर्टल और कमतौल थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

साइबर पुलिस की चेतावनी

सदर एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि इस तरह के मामलों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल्स और लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel