Cyber Crime: साइबर थाना पुलिस ने SBI योनो ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पटना के राजेंद्र नगर इलाके से दो लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों का नाम अमित कुमार (25) और राहुल कुमार (22) है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों पिछले लगभग दो तीन सालों से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इन लोगों ने अब तक 15 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है. जिसमें अधिकतर साउथ इंडियन लोग ही शामिल हैं.
पढ़ाई के नाम पर लिए थे कमरा
पुलिस के अनुसार साउथ इंडिया के एक पीड़ित ने फ्रॉड के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की तो गिरोह के बारे में पता चल. फलहाल पुलिस पकड़े गए इन दोनों साइबर ठगों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस को पता चला है इन लोगों ने पढ़ाई के नाम पर राजेंद्र नगर में किराए पर कमरा लिया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दीवारों पर चिपकाते थे पोस्टर
ये ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए सोशल साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर SBI से जुड़े सस्ते लोन का प्रचार करते थे. इसके अलावा पटना के विभिन्न इलाकों में पोस्टर भी चिपकाते था. इसके बाद जो लोग इनके संपर्क में आते थे, उनसे ये लोग SBI बैंक का मैनेजर बताकर बातचीत करते थे. अपनी बातों से उस व्यक्ति को झांसे में लेकर उन्हें संतुष्ट करते थे. उन लोगों को जब विश्वास हो जाता था उसके बाद खाते से OTP मांग कर ट्रांजेक्शन कर लेते थे.
इसे भी पढ़ें: Photos: बिहार के राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर देखिए, सीएम नीतीश ने निर्माण कार्य का लिया जायजा