27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Crime: SBI योनो ऐप से ठगी करता था गिरोह, पटना में बैठे साउथ इंडियन्स को बनाते थे निशाना

Cyber Crime: साइबर थाना पुलिस ने SBI योनो ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पटना के राजेंद्र नगर इलाके से दो लोगों को पकड़ा है.

Cyber Crime: साइबर थाना पुलिस ने SBI योनो ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पटना के राजेंद्र नगर इलाके से दो लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों का नाम अमित कुमार (25) और राहुल कुमार (22) है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों पिछले लगभग दो तीन सालों से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इन लोगों ने अब तक 15 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है. जिसमें अधिकतर साउथ इंडियन लोग ही शामिल हैं.

पढ़ाई के नाम पर लिए थे कमरा

पुलिस के अनुसार साउथ इंडिया के एक पीड़ित ने फ्रॉड के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की तो गिरोह के बारे में पता चल. फलहाल पुलिस पकड़े गए इन दोनों साइबर ठगों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस को पता चला है इन लोगों ने पढ़ाई के नाम पर राजेंद्र नगर में किराए पर कमरा लिया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दीवारों पर चिपकाते थे पोस्टर

ये ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए सोशल साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर SBI से जुड़े सस्ते लोन का प्रचार करते थे. इसके अलावा पटना के विभिन्न इलाकों में पोस्टर भी चिपकाते था. इसके बाद जो लोग इनके संपर्क में आते थे, उनसे ये लोग SBI बैंक का मैनेजर बताकर बातचीत करते थे. अपनी बातों से उस व्यक्ति को झांसे में लेकर उन्हें संतुष्ट करते थे. उन लोगों को जब विश्वास हो जाता था उसके बाद खाते से OTP मांग कर ट्रांजेक्शन कर लेते थे.

इसे भी पढ़ें: Photos: बिहार के राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर देखिए, सीएम नीतीश ने निर्माण कार्य का लिया जायजा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel