पटना. साइबर बदमाशों ने 18 लोगों से 24 लाख की ठगी कर ली है. बिहटा के चंद्रनाग प्रसाद सिंह के खाता से शातिरों ने 5.13 लाख रुपये की निकासी कर ली है. खाता अपडेट कराने बाद पैसे निकासी की जानकारी ली. बदमाशों ने आशियाना नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार का मोबाइल हैक कर 98 हजार 231 रुपये की निकासी कर ली. फतुहा निवासी स्वाति कुमारी के पिता को भी बिजली विभाग का अधिकारी बन कर बदमाशों ने एप इंस्टॉल कराया और खाता से 59 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली. यारपुर राजपुताना की रहने वाली अभिलाषा सिंह को मीटर अपडेट करने का झांसा देकर 50 हजार की ठगी कर ली.
बेऊर निवासी गणेश कुमार का राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मोबाइल फोन चोरी कर उनके खाते से चार लाख रुपये की निकासी कर ली. : राजभवन कर्मी जाहिर हसनैन को टाटा कैपिटल की तरफ से 10 लाख का लोन देने का मैसेज भेजा. वे बदमाशों के झांसे में आ गये और 2.75 लाख की ठगी के शिकार बन गये. इसी प्रकार, साइबर बदमाशों ने नागेश्वर कॉलोनी निवासी स्वाति साह से 1.80 लाख, दानापुर निवासी अविनाश कुमार से 1.33 लाख, खगौल निवासी आशा शर्मा से 1.20 लाख, दानापुर कैंट निवासी राकेश कुमार मिश्रा से 98 हजार, महेश नगर निवासी से 1.04 लाख, कुर्जी अस्पताल कर्मी असरिता अन्ना मिंज से 98 हजार, मनेर निवासी सुनील कुमार से 83 हजार, पटेल नगर निवासी शिवम कुमार से 59 हजार, राजीव नगर निवासी जया नंदन से 56 हजार, शास्त्रीनगर निवासी प्रेरणा से 50 हजार, राजाबाजार निवासी अरविंद कुमार से 49 हजार और खाजपुरा निवासी सैय्यद अलीम से 72 हजार की ठगी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है