दरभंगा विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज दरभंगा जिले के मोतीपुर पंचायत के आंदोली वार्ड 13 में पहुंचे और पिछले दिनों आग लगने के कारण बेघर हुए लोगों से मुलाकात की और पीड़ित परिजनों को खाने-पीने का सामान वितरण किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को आगे भी मदद का भरोसा दिया.
सहनी ने इस दौरान कहा कि आगलगी के शिकार अधिकांश गरीब और पिछड़े वर्ग के होते हैं. इनका घर झोपड़ीनुमा होता है जो आग लगने से राख हो जाता है और इनकी जिंदगी की कमाई स्वाहा हो जाती है. ऐसे में सरकार 12 हजार रुपये सहायता देती है. उन्होंने कहा कि जिसका सब कुछ समाप्त हो गया हो, वह 12 हजार रुपये से फिर से जीवन को पटरी पर कैसे ले सकता है.
उन्होंने कहा कि सरकार को कम से कम ऐसे परिवार को एक लाख रुपये की सहायता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमलोगों की सरकार बनी तो ऐसी व्यवस्था जरूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को पार्टी द्वारा सहायता पहुंचाई गई है और आगे भी इन्हें मदद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें.. Bhojpuri Songs: बिहार में ‘डबल मीनिंग’ भोजपुरी गानों पर लगी रोक, इन गानों की बढ़ी मांग…
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल
ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट