-तिथि जारी करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन संवाददाता, पटना बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पास मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि दो साल पहले निकाले गये तृतीय इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए अभी तक तिथि तक नहीं निकाली गयी है. आंदोलन के बाद आयोग के सचिव सुनील कुमार छात्रों से मिले. सचिव ने छात्रों को आश्वासन दिया है तृतीय इंटर स्तरीय परीक्षा सितंबर में आयोजित की जायेगी. इसके अलावा सीजीएल फोर की वैकेंसी 15 दिनों के अंदर आने की संभावना है. छात्र नेता सौरव कुमार के नेतृत्व में पांच छात्र मिले. इन्हें बताया कि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के लिए 25 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. इधर प्रतियोगिता परीक्षा विशेषज्ञ शिक्षक गुरु रहमान ने कहा कि एक परीक्षा को आयोजित कराने में दो साल लगाया जाना कहीं से उचित नहीं है. छात्रों की उम्मीदें टूट जाती हैं. आयोग को समय पर परीक्षा आयोजित करनी चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले युवाओं की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है कि वे दो से तीन साल तक एक ही परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है