संवाददाता,पटना ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड और दक्षिण बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर पारंपरिक और अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में ऊर्जा सचिव ने निर्देश दिया कि कजरा सौर परियोजना को शत प्रतिशत बैटरी भंडारण सुविधा के साथ 30 सितंबर तक हर हाल में पूरा किया जाए. इसके तहत 500 मेगावाट घंटा बैटरी भंडारण क्षमता से लैस 15 ग्रिड उपकेंद्रों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने को कहा गया.फुलवरिया तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को नवंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जलाशयों और नहरों के किनारे सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए चयनित एजेंसी की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया. फीडर स्तर सौरकरण योजना के तहत चयनित एजेंसियों को जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया गया. पंप भंडारण परियोजनाओं की व्यवहार्यता रिपोर्ट को प्राथमिकता देने के निर्देश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है